कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुये नए रिकॉर्ड बना दिए।
धोनी ने 124 रन की जबरदस्त पारी खेलकर अपना पाँचवा एक दिवसीय शतक बनाया। यह किसी कप्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के 2003 में सिडनी में बनाए गए 122 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा।
भारतीय कप्तान ने किसी विकेट कीपर बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर का भी रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पाकिस्तान के कामरान अकमल के 116 रन के स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया।