धोनी के जल्द ब्याह का कारण ज्योतिष
नई दिल्ली , सोमवार, 5 जुलाई 2010 (17:52 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को अपनी बचपन की दोस्त साक्षीसिंह रावत के साथ अगले साल शादी करनी थी, लेकिन ज्योतिषी की सलाह के कारण आनन-फानन में इसे रविवार को ही संपन्न करा लिया गया।धोनी की शादी में शामिल हुए एक सूत्र के अनुसार शादी 2011 में होनी थी, लेकिन कई कारणों से इसे जल्दी संपन्न कराया गया।धोनी के ज्योतिषी के अनुसार सात जुलाई को 29 बरस के हो रहे धोनी के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। दोनों परिवारों ने सोचा कि शादी के लिए यही बरस सही है।भारतीय कप्तान के पास अगले अंतरराष्ट्रीय स्तर में पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से शादी करने का समय भी नहीं था। इसके अलावा साक्षी का परिवार दीपिका पादुकोण और आसिन जैसी अभिनेत्रियों के साथ धोनी का नाम जुड़ने से भी खुश नहीं था।अपनी निजी जिंदगी को सुखिर्यों से हमेशा दूर रखने वाले धोनी ने सिर्फ करीबी दोस्त क्रिकेटर आरपीसिंह को शादी के बारे में बताया था। हरभजनसिंह को भी शुक्रवार को ही इसके बारे में पता चला। बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे आरपी ने पहले ही से समारोह में भाग लेने के लिए अवकाश ले रखा था।सूत्र के अनुसार शादी में करीबी दोस्तों और परिजनों ने ही भाग लिया और शराब नहीं परोसी गई। खान-पान का इंतजाम धोनी की बहन जयंती ने किया था और इसमें भारतीय व्यंजन ही परोसे गए। (भाषा)