पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा ने कहा है कि मौजूदा कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अपने बल्लेबाजी क्रम के लिए तरह-तरह की सलाहें मिल रही हैं लेकिन उन्हें वही करना चाहिए जो उन्हें ठीक लगता है।
जडेजा ने कहा कि पिछले कुछ समय से मैं यह देख रहा हूँ कि धोनी को लोग अपनी तरफ से तरह-तरह की सलाहें दे रहे हैं कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में कहाँ आना चाहिए लेकिन मेरा मानना है कि धोनी को ऐसी सलाहों पर ध्यान न देकर वही करना चाहिए जो वह सही महसूस करते हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने सलाह दी है कि भारत की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए धोनी को बल्लेबाजी क्रम में खुद को ऊपर लाना चाहिए। हालाँकि धोनी ने बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की संभावना को खारिज करते हुए कहा है कि टॉप आर्डर में जगह खाली नहीं है।
जडेजा राजधानी में मानसिक रूप से विकलांगों के लिए आयोजित अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्निवाल के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर मौजूद पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया ने भी कहा कि धोनी बल्लेबाजी क्रम के मामले में काफी लचीला रख रखते हैं और उनमें किसी भी क्रम में खेलने की क्षमता है लेकिन यह टीम प्रबंधन को तय करना होगा कि उन्हें किस क्रम पर बल्लेबाजी करनी है।
दहिया ने वडोदरा में पहले वनडे में मिली पराजय के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि किसी दिन किसी का प्रदर्शन खराब हो सकता है, इसलिए एक मैच के प्रदर्शन पर कोई आकलन नहीं निकाला जाना चाहिए।
हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार ने बेशक मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन करना चाहिए। मगर एक मैच में नहीं चलने के कारण उन पर संदेह करना ठीक नहीं है। ये मैच विजेता खिलाडी हैं।
युवराज सिंह की वापसी को टीम इंडिया के लिए खुशखबरी बताते हुए दहिया ने कहा कि वह बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार खिलाड़ी हैं। टीम में उनकी उपस्थिति से ही नया जोश आ जाता है। पूर्व विकेटकीपर दहिया ने हालाँकि साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया को सिरीज में हराने के लिए भारतीय टीम को खेल के तीनों विभागों में विश्व चैम्पियन से बेहतर प्रदर्शन करना होगा।