Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी ने कहा- 'फिट हैं तो हिट हैं'

Advertiesment
हमें फॉलो करें धोनी ने कहा- 'फिट हैं तो हिट हैं'
चेन्नई , सोमवार, 12 दिसंबर 2011 (19:16 IST)
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पूर्व कहा कि इस मुश्किल दौरे में फिट खिलाड़ी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत हैं।

धोनी ने कहा मौजूदा 15 सदस्यीय टीम का हर खिलाड़ी पूरी तरह फिट है और चयन के लिए उपलब्ध है। भारतीय क्रिकेट में ऐसा बहुत कम होता है कि टीम के सभी खिलाड़ी फिट हों। हर खिलाड़ी को मेरिट के आधार पर ही अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।

कप्तान ने साथ ही कहा कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की 2007 के मुकाबले मौजूदा कमजोर टीम को लेकर किसी भी तरह के अति आत्मविश्वास में नहीं है, बल्कि उसका ध्यान अपने खेल में सुधार करने में लगा हुआ है।

मध्यम तेज गेंदबाजों प्रवीण कुमार और वरुण आरोन के चोटों के कारण इस दौरे से बाहर हो जाने और उसका प्रभाव तेज गेंदबाजी विभाग पर पड़ने के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा हमारे पास उमेश यादव के रूप में एक ऐसा तेज गेंदबाज है, जो 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंद डाल सकता है।

कप्तान ने साथ ही कहा पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम के पास अनिल कुंबले के रूप में एक बेहद अनुभवी स्पिनर था लेकिन इस बार हमारे स्पिनर कम अनुभवी हैं लेकिन हमें यह देखना होगा कि मैदान में उतरने के बाद हम कैसा प्रदर्शन करते हैं।

धोनी ने पिछले दौरे में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के बीच मंकी प्रकरण के संदर्भ में कहा कि इस बार उम्मीद है कि विवाद सिरीज से दूर रहेंगे।

इंग्लैंड के पिछले निराशाजनक दौरे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच भारतीय टीम में आए बदलाव के संबंध में धोनी ने कहा हम हर क्षेत्र में सुधार करना चाहते हैं तभी टीम आगे जा सकती है। यहां तक कि दस साल बाद भी खिलाड़ी अपने खेल में सुधार करना चाहता है। यह एक सतत प्रक्रिया है और इसे एक या दो दिन में नहीं किया जा सकता।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में टेस्ट सिरीज 4-0 और वनडे सिरीज 3-0 से हारने के बाद भारत ने इंग्लैंड से घरेलू वनडे सिरीज 5-0 तथा वेस्टइंडीज से टेस्ट सिरीज 3-0 तथा वनडे सिरीज 4-1 से जीती थी।

भारतीय टीम लगातार तीन सिरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो रही है जहां उसे ढाई महीने के दौरे में चार टेस्टों के अलावा मेजबान और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला तथा दो ट्‍वेंटी-20 मैच खेलने हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सिरीज में विश्राम लेने के फैसले पर धोनी ने कहा मेरा यह फैसला इस बात पर आधारित नहीं था कि वेस्टइंडीज एक कमजोर टीम है। मुझे ब्रेक की जरूरत थी। टीम के कई खिलाड़ी भी कुछ विश्राम चाहते थे। इस विश्राम के बाद मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।

सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण सहित कुछ सीनियर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों से अभ्यस्त होने के लिए पहले ही वहां पहुंच चुके हैं जबकि शेष टीम सोमवार रात या मंगलवार तड़के रवाना होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi