धोनी ने दिया इंग्लैंड टीम को धन्यवाद
दौरे से साबित हो गया कि भारत सुरक्षित है
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत लौटने वाली इंग्लैंड टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे साबित हो गया कि मुंबई हमलों के बाद भी भारत खेलने के लिये सुरक्षित स्थान है।
धोनी ने कहा मैं भारत लौटने के लिए पूरी इंग्लैंड टीम को धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने साबित कर दिया कि भारत असुरक्षित नहीं है और आतंकवाद क्रिकेट के कदमों को रोक नहीं सकता।
पिछले महीने मुंबई हमले के बाद इंग्लैंड की टीम आखिरी दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द करके लौट गई थी। बाद में बातचीत और सुरक्षा आश्वासन के बाद वह दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने लौटी थी।
इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने कहा श्रृंखला के लिए लौटना यादगार रहा। मुझे ऐसे खिलाड़ियों का कप्तान होने पर गर्व है। ये सभी खेल के महान दूत हैं।
पीटरसन के अनुसार यह जरूर है कि हमें टेस्ट मैचों की तैयारी करने का वक्त नहीं मिला। इस लिहाज से यह दौरा काफी अच्छा साबित हुआ। हम सकारात्मक सोच के साथ भारत आए थे। हम एक ऐसी टीम के साथ खेले जिसका प्रदर्शन वाकई अच्छा चल रहा था। मुझे अपने खिलाड़ियों से कोई शिकायत नहीं है।