Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निगाहें अब वेस्टइंडीज को हराने पर-वॉटसन

हमें फॉलो करें निगाहें अब वेस्टइंडीज को हराने पर-वॉटसन
किंग्सटाउन , गुरुवार, 15 मार्च 2012 (15:53 IST)
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान शेन वॉटसन को लगता है कि भारत और श्रीलंका में उनकी टीम को मिली हालिया सफलता से उनके खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और कैरेबियाई दौरे पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को पांच मैंचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच खेलेगी और इसके बाद सात हफ्ते के दौरे के दौरान दो ट्वेंटी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगी।

FILE
एडिलेड में श्रीलंका पर जीत से त्रिकोणीय श्रृंखला अपने नाम करने के 12 घंटे बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गई थी।

वॉटसन को पूर्णकालिक कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने के कारण टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों की उनकी टीम अपनी काबिलियत साबित करने को बेताब हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए काफी उत्साहवर्धक समय है।’’ वॉटसन ने कहा, ‘‘कुछ समय महीने पहले ही कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की गहराई इतनी अच्छी नहीं होगी लेकिन युवा खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

वह कैरेबियाई सरजमीं पर नाथन लियोन, जेम्स पैटिनसन और पीटर फोरेस्ट जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के इच्छुक हैं जिन्होंने अपनी सरजमीं पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi