sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निचले क्रम में आने को तैयार हैं वॉटसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेन वॉटसन
मेलबोर्न , रविवार, 2 अक्टूबर 2011 (23:33 IST)
WD
ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांउडर शेन वॉटसन ने कहा है कि अगर वह बतौर ओपनर सम्मानजनक रन नहीं बना पायें तो वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने को पूरी तरह तैयार हैं।

वॉटसन ने कहा अगर गेंदबाज के रूप में मुझे ज्यादा जिम्मेदारी उठानी पडी और उसकी वजह से मैं ओपनर के रूप में अच्छे रन नहीं बना पाया तो मैं निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा टीम में मेरी भूमिका बदल गई है। मुझ पर गेंदबाजी का ज्यादा बोझ आ गया है ओर अब मुझे यह देखना पड़ेगा कि मेरा शरीर इस जिम्मेदारी का निर्वाह करने लायक है या नहीं। मुझे अपनी टीम और अपने बारे में सोचना होगा।

वॉटसन ने कहा मैं इस मुद्दे पर कप्तान माइकल क्लार्क से बात कर रहा हूं। श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद मुझे इसके बारे में गंभीरता से सोचना पडा है। वॉटसन ने श्रीलंका दौर पर 17.40 की औसत से मात्र 85 रन ही बनाए थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi