Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निम्बस एफ्रो एशिया कप से हटा

हमें फॉलो करें निम्बस एफ्रो एशिया कप से हटा
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (12:24 IST)
निम्बस ने एफ्रो एशिया कप क्रिकेट श्रृंखला के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद से अपना करार तोड़ दिया है।

इससे पहले ही कई शीर्ष खिलाड़ियों के हटने से अपनी चमक खो चुके इस टूर्नामेंट पर खतरे के बादल मंडराने लग गए हैं।

निम्बस के प्रमुख हरीश थवानी ने बताया कि अब हमारा इस प्रतियोगिता से कोई लेना-देना नहीं है। हम इसका प्रसारण नहीं करेंगे।

निम्बस ने यह फैसला तब किया है जबकि इस टूर्नामेंट को शुरू होने में केवल एक सप्ताह बचा है। एशिया और अफ्रीका महाद्वीपों की टीमों के बीच होने वाली इस श्रृंखला के मैच छह से दस जून तक बंगलोर और चेन्नई में खेले जाएंगे।

थवानी ने कहा कि हमने अचानक यह फैसला नहीं किया। पिछले कुछ महीनों से इसके लिए जमीन तैयार हो रही थी।

थवानी ने इस श्रृंखला से हटने का कोई विशेष कारण नहीं बताया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि कोई भी हालात को देखकर अपना मत तैयार कर सकता है।

उन्होंने हालाँकि हटने का कोई कारण नहीं बताया है लेकिन कई स्टार खिलाड़ियों के हट जाने से इस श्रृंखला की चमक फीकी पड़ गई थी। इस श्रृंखला में तीन एकदिवसीय मैचों के अलावा एक ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच और दोनों महाद्वीपों की महिला टीमों के बीच भी एक मैच खेला जाना है।

भारत से कप्तान राहुल द्रविड़ और सचिन तेंहुलकर, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास, पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ इस श्रृंखला में नहीं दिखाई देंगे।

निम्बस ने इस अंतरमहाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद से अधिकार हासिल किए थे। एफ्रो एशिया कप सबसे पहले 2005 में खेला गया था। इसके तहत दक्षिण अफ्रीका में तीन एकदिवसीय मैच खेले गए थे।

बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के प्रयासों से यह प्रतियोगिता शुरू हुई थी। पहले इसे शुरू के तीन साल में प्रतिवर्ष आयोजित करने की योजना बनाई गई थी। डालमिया के बीसीसीआई से हटने के बाद यह टूर्नामेंट 2006 में आयोजित नहीं किया जा सका।

निम्बस के इस फैसले से पहले ही जी टेलीविजन तटस्थ स्थानों पर होने वाले मैचों के लिए बीसीसीआई के साथ हुए प्रसारण समझौते से हट गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi