भारतीयों की साँसों में रच-बस गए क्रिकेट का 'बुखार' इस माह के अंत तक चढ़ने वाला है और इसी के मद्देनजर नियो क्रिकेट ने क्रिकेटप्रेमियों को दी जाने वाली 'खुराक' की पूरी तैयारी कर ली है।
इस माह के अंतिम सप्ताह से क्रिकेट के दीवानों के लिए नियो क्रिकेट पर होगा बैक-टू-बैक क्रिकेट एक्शन अर्थात क्रिकेट मुकाबले देखने और इससे संबंधित जानकारियाँ हासिल करने का बेहतरीन अवसर।
इस सीजन की शुरुआत 24 सितम्बर से ईरानी ट्रॉफी के साथ शुरू होगी, जिसमें रणजी चैम्पियन दिल्ली से भिड़ेगी शेष भारत की टीम। यह पाँच दिवसीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसमें सभी टेस्ट खिलाडी भाग ले रहे हैं।
नौ अक्टूबर से बेंगलुरू में शुरू होने वाले इस टेस्ट श्रृंखला का प्रसारण नियो क्रिकेट पर होगा। सीजन का अंतिम मुकाबला भारत-इंगलैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला के रूप में होगा। यह श्रृंखला 14 नवम्बर को शुरू हो रही है, जो 23 दिसम्बर को समाप्त होगी। एकदिवसीय श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट मैचों का आयोजन भी होना है।
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, एलेन बॉर्डर, ब्रेडन जूलियन, मार्क निकोलस और एल शिवा दर्शकों को जहाँ कमेंट्री सुनाएँगे, वहीं एक्स्ट्रा कवर के तहत स्टूडियो में मोहिन्दर अमरनाथ और इयान चैपल खेल का विश्लेषण करेंगे।