निर्णायक टेस्ट में स्मिथ और क्लार्क पर दबाव
केपटाउन , बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (16:39 IST)
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से शुरू हो रहे निर्णायक तीसरे टेस्ट में कप्तान ग्रीम स्मिथ और माइकल क्लार्क पर अतिरिक्त दबाव होगा।दुनिया की दो शीर्ष क्रिकेट टीमों के बीच न्यूलैंड्स पर होने वाले मुकाबले में दोनों कप्तानों पर बल्ले से अपने खराब फॉर्म को तिलांजलि देने का भी दबाव होगा। स्मिथ ने पहले 2 टेस्ट में 10, 4 , 9 और 14 रन बनाए हैं जबकि क्लार्क ने 23, नाबाद 17, 19 और 1 रन बनाए।स्मिथ 3 बार तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का शिकार हुए, जो अब तक 10 टेस्ट में 8 बार उन्हें आउट कर चुके हैं। क्लार्क को डेल स्टेन ने 2 बार पैवेलियन भेजा, जो 13 टेस्टों में 9 बार उन्हें आउट कर चुके हैं।दोनों कप्तानों ने अपने फॉर्म को लेकर चिंताओं को खारिज किया। स्मिथ ने दूसरा टेस्ट जीतने से पहले कहा था कि मैंने कई बार मिशेल का सामना किया है। कई बार वह भारी पड़ा तो कई बार मैं।वहीं दूसरे टेस्ट के बाद अपने फॉर्म के बारे में पूछने पर क्लार्क ने कहा कि मैं भी हर बार शतक बनाना चाहता हूं। खेल में कई बार अच्छा दौर आता है और खराब भी। यह जरूरी है कि आप अच्छे समय को याद रखें। (भाषा)