त्रिनिदाद एंड टोबैगो के हाथों पराजय के सदमे से उबरकर न्यू साउथवेल्स ब्लूज रविवार को चैम्पियंस लीग में करो या मरो के मुकाबले में समरसेट से भिड़ेगी।
न्यू साउथवेल्स के अभियान को कल त्रिनिदाद के बल्लेबाज काइरोन पोलार्ड ने करारा झटका दिया, जिसने 18 गेंद में 54 रन बनाकर अकेले दम पर अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिलाई। इसके साथ ही त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने सेमीफाइनल में प्रवेश की दावेदारी पुख्ता कर दी है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यू साउथवेल्स को अब समरसेट को बड़े अंतर से हराने के साथ त्रिनिदाद और टोबैगो तथा डायमंड ईगल्स के बीच मैच में परिणाम अपने अनुकूल निकलने की दुआ करनी होगी।
दूसरी ओर समरसेट के लिए यह मैच औपचारिकता का ही रह गया है क्योंकि डायमंड ईगल्स से हारकर वह सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है।
न्यू साउथवेल्स के लिए सलामी बल्लेबाज फिलीप ह्यूजेस और डेविड वार्नर की फार्म में वापसी अच्छी खबर है।
ह्यूजेस और वार्नर ने कल पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी करके बड़े स्कोर की नींव रखी थी। न्यू साउथवेल्स का मध्यक्रम भी काफी संतुलित है, जिसमें मोइजेस हेनरिक्स, कप्तान साइमन कैटिच और बेन रोरेर जैसे बल्लेबाज हैं।
कैटिच की टीम की चिंता गेंदबाजी है, जिसकी कल त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बल्लेबाजों ने धज्जियाँ उड़ा दी। ब्रेट ली, डाउग बोलिंगेर, स्टुअर्ट क्लॉर्क और नाथन हौरिट्ज कैरेबियाई टीम के खिलाफ पूरी तरह नाकाम रहे और पूरे मैच में सिर्फ तीन ही विकेट गिरे।
समरसेट ने पहले मैच में आईपीएल चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स को हराया लेकिन इसके बाद उसका प्रदर्शन लगातार खराब ही रहा।