Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड उठाएगा फायदा:टेलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड कप्तान रोस टेलर त्रिकोणीय श्रृंखला श्रीलंकाई
दाम्बुला , गुरुवार, 19 अगस्त 2010 (00:08 IST)
न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर ने कहा कि त्रिकोणीय श्रृंखला के गुरुवार के मैच में श्रीलंकाई नोबॉल विवाद से प्रभावित नहीं बल्कि थकान से चूर होंगे और वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

टेलर ने कहा कि श्रीलंका ने लगातार दो मैच खेले हैं। अकसर ऐसे हालात में टीम के लिए जीतना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई थके हुए होंगे। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला भी काफी कठिन थी। हम इसका फायदा उठा सकते हैं। वैसे वह काफी पेशेवर टीम है और अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं। मुझे यकीन है कि वे जुझारू खेल दिखाएँगे।

मौजूदा विवाद के बारे में टेलर ने कहा कि सहवाग शतक के हकदार थे। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सहवाग के लिए यह निराशाजनक है। मैं मैच देख रहा था और मुझे लगता है कि वह शतक का हकदार था। उसने काफी उम्दा बल्लेबाजी की। यह दुर्भाग्यपूर्ण था। मुझे उम्मीद है कि ऐसा फिर नहीं होगा।

यह पूछने पर कि क्या नोबॉल जान बूझकर फेंकी गई थी? उन्होंने कहा कि यह रणदीव से ही पूछना होगा। मुझे नहीं पता। कीवी कप्तान ने कहा कि उन्हें नोबाल के नियमों की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे नोबॉल के नियम की जानकारी नहीं है। इस तरह के मामलों में नियमों में बदलाव मायने रखते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi