न्यूजीलैंड की पाक पर आसान जीत
कटक , रविवार, 3 फ़रवरी 2013 (18:35 IST)
मध्यम गति की गेंदबाज राचेल कैंडी के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और कप्तान सूजी बेट्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां पाकिस्तान को 122 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप के सुपर सिक्स चरण में अपनी जगह सुनिश्चित की।पाकिस्तान ने बाराबती स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी टीम हालांकि न्यूजीलैंड की मध्यम गति की गेंदबाजों कैंडी (19 रन देकर 5 विकेट) और निकोला ब्राउन (12 रन देकर 2 विकेट) के सामने नहीं टिक पाई और 41.2 ओवर में 104 रनों पर ढेर हो गई।पाकिस्तान की केवल 3 बल्लेबाज असमाविया इकबाल (21), बिस्माह मारूफ (20) और क्वानिता जलील (14) ही दोहरे अंक में पहुंची। न्यूजीलैंड ने 29.4 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन बनाकर ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान बेट्स ने नाबाद 65 रन बनाए।बीच में 14 रन के अंदर 3 विकेट गंवाने के बाद बेट्स ने कैटी प्रटिन्सन (नाबाद 25) के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन की अटूट साझेदारी की। बेट्स ने अपनी पारी में 84 गेंद खेली तथा 10 चौके लगाए। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सना मीर ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए।पाकिस्तानी टीम की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है और उस पर सुपर सिक्स की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। उसे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच 5 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के 2 जीत से 4 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है। (भाषा)