Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड ने द. अफ्रीका को 150 रन से धोया

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिला विश्वकप क्रिकेट
कटक , शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013 (19:44 IST)
FILE
सोफी डेविने ने आक्रामक शतक से सीमित ओवर के क्रिकेट में वापसी की जिससे पिछले साल की उप विजेता न्यूजीलैंड टीम ने आज यहां आईसीसी महिला विश्वकप के ग्रुप बी मैच में अपने शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को 150 रन से करारी शिकस्त दी।

लगभग ढाई साल के अंतराल बाद वापसी कर रही डेविने ने 131 गेंद में 145 रन की पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड ने ड्रीम्स मैदान पर बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 320 रन का स्कोर खड़ा किया। यह डेविने का वनडे में पहला शतक है।

न्यूजीलैंड ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को नौ ओवर रहते 170 रन पर समेट दिया। बाएं हाथ की तेज गेंदबाज सियाम रक ने 31 रन देकर चार विकेट, स्पिनर मोर्ना निल्सन ने 34 रन देकर तीन जबकि लि ताहुहु ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए।

चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने हुई रोज बॉल सीरीज में नहीं खेलने वाली डेविने ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और छह छक्के जमाये और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ 74 रन के पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी इस लक्ष्य की पहुंच में नहीं दिखी क्योंकि उसने लगातार अंतराल पर विकेट खोए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi