Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पद्मश्री दिवंगत पिता को समर्पित-हरभजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें हरभजन सिंह
जालंधर (भाषा) , सोमवार, 26 जनवरी 2009 (14:50 IST)
भारतीय क्रिकेटर हरभजनसिंह ने कहा कि पद्मश्री के लिए चुने जाने से वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने इसे अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया।

हरभजन और भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी वे दो क्रिकेटर है जिन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना गया।

यहाँ गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय धवज फहराने के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुने जाने की मुझे खुशी है और यह सचमुच में मेरे लिए सम्मान की बात है।

चोट के कारण श्रीलंका दौरे की भारतीय टीम से बाहर हुए हरभजन ने कहा कि वह इस पुरस्कार के लिए चुने जाने से खुश हैं, जिससे सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर क्रिकेटर भी सम्मानित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा मैं भाग्यशाली हूँ जो मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना गया, जिससे पहले सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे महान क्रिकेटरों को नवाजा जा चुका है और अब मुझे और एमएस धोनी भी यही सम्मान मिला है।

उन्होंने कहा मुझे परसों पुरस्कार के संबंध में केंद्रीय खेल मंत्रालय का फोन आया लेकिन मैंने किसी को भी इसका खुलासा नहीं किया और अंतत: कल मेरे नाम की घोषणा हुई।

अपनी माँ अवतार कौर के साथ पहुँचे हरभजन ने यह पुरस्कार अपने दिवंगत पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों को समर्पित किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi