भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर रह चुके बिशनसिंह बेदी ने इंग्लैंड के एकमात्र सिख गेंदबाज मोंटी पनेसर की गेंदबाजी एक्शन में एक तकनीकी कमी का पता लगाया है। उनका मानना है कि अगर पनेसर अपने कद और क्रीज का सही इस्तेमाल करे तो वह अधिक प्रभावशाली हो सकते हैं।
अपने समय के महान गेंदबाज बेदी का कहना है कि पनसेर का कद लम्बा है, लेकिन वह गेंद फेंकते समय अपने कद का सही इस्तेमाल नही कर पाता। अगर वह कद का सही इस्तेमाल करे तो बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान कर सकता है।
बेदी ने डेली टेलीग्राफ से कहा कि मोंटी छह फुट आधा इंच लंबा है और उसे गेंद सात फुट से फेंकनी चाहिए। वह गेंद फेंकते समय वह अपने दोनों घुटनों को मोड़ लेते हैं, लेकिन उन्हें चाहिए कि वह एक पैर आगे की तरफ रखे ताकि उसके शरीर का सारा वजन एक पैर पर रहे ना कि दोनों पर।
बेदी ने कहा कि अगर पनेसर अपने कद का पूरा लाभ उठाते हुए वजन को संतुलित करे तो वह और बेहतर गेंदबाज बन सकते हैं।