वेस्टइंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे क्रिकेट टेस्ट में दस विकेट झटकने वाले इंग्लैंड के मोंटी पनेसर को टेस्ट गेंदबाजों की ताजा एलजी आईसीसी रैंकिंग में 14 स्थान का फायदा हुआ है।
यह 25 वर्षीय स्पिन गेंदबाज 26वें पायदान से 12वें स्थान पर पहुँच गया है। पनेसर ने मैच में 187 रन देकर दस विकेट झटके जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंग्लैंड ने उनके प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 60 रन से हराया।
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और भारत के अनिल कुंबले के बाद वह रैंकिंग में तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हैं।
मैच हारने के बावजूद कोरी कोलीमोर का दो पायदान की छलाँग लगाकर शीर्ष दस में जगह बनाना वेस्टइंडीज के लिए सांत्वना की बात है।
उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटाफ और शोएब अख्तर को पीछे छोड़ा। शीर्ष दस में इसके अलावा कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर बने हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के मखाया एनटिनी दूसरे और अनिल कुंबले संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका के शान पोलाक भी तीसरे स्थान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले इंग्लैंड के रेयान साइडबाटम अच्छे प्रदर्शन के बाद 43वें स्थान पर पहुँच गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल और इंग्लैंड के एलिएस्टर कुक को सबसे अधिक फायदा हुआ है। ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 166 रन बनाने वाले दोनों बल्लेबाजों को आठ स्थान का फायदा हुआ है।
चंद्रपाल 13वें स्थान पर हैं जबकि कुक 14वें स्थान पर है, जो उनके कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। केविन पीटरसन तीसरे स्थान पर बने हुए है, लेकिन उनकी रैंकिंग 900 रेटिंग अंक से नीचे आ गई है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग पहले और पकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ दूसरे पायदान पर है।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पाँच में कोई बदलाव नहीं है और दक्षिण अफ्रीका के जाक कालिस शीर्ष पर बने हुए हैं। फ्लिंटाफ दूसरे और पोलाक तीसरे स्थान पर है।