Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

परीक्षण से गुजरने को तैयार हैं टैट

Advertiesment
हमें फॉलो करें शान टैट ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज
मेलबोर्न (भाषा) , शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007 (20:24 IST)
अपने खिलाफ लगाए गए चकिंर्गं के आरोपों से स्तब्ध ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान टैट ने कहा कि अपने गेंदबाजी एक्शन को सही साबित करने के लिए वह हर तरह के परीक्षण से गुजरने को तैयार हैं।

टैट के गेंदबाजी एक्शन पर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान डेनियल विटोरी ने संदेह जताते हुए कहा था कि लोग उनकी गेंदों की वैधता को लेकर अटकलें लगाएँगे।

टैट ने कहा वे सवाल उठा सकते हैं और मैं परीक्षण करा लूँगा लेकिन मुझे अपने एक्शन में कोई खामी नहीं दिखती। उन्हें मेरी गेंदबाजों को और अधिक देखना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले कभी भी टैट के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल नहीं खड़े किए गए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड भी इन आरापों से हैरान हैं। 'द आस्ट्रेलियन' ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है मैंने यह पहली बार सुना है कि शान के एक्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उसे इस बारे में चिंता करनी चाहिए।

सदरलैंड ने कहा मैं हमेशा से इस मान्यता मे विश्वास रखता आया हूँ कि आप पहले से गुस्सा तेज गेंदबाज को और अधिक गुस्सा न दिलाए हाल ही में कोहनी के ऑपरेशन से उबरने के बाद टैट ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में तूफानी गेंदबाजी करते हुए पाँच विकेट चटकाए थे।

हालाँकि मैच रैफरी श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा ने दावा किया कि पर्थ में टैट को लेकर कोई चिंता नहीं जताई गई। महानामा ने कल कहा हमने किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi