पश्चिम क्षेत्र ने शुरुआती सत्र में लगे झटकों से उबरते हुए दुलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन पूर्व क्षेत्र के खिलाफ पहली पारी में 111 रन की अहम बढ़त लेने के बाद मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
पश्चिम क्षेत्र की टीम आज ब्रैबोर्न स्टेडियम में राजेश पवार की 56 रन की पारी के बावजूद 282 रन पर सिमट गई, जिसके बाद पूर्व क्षेत्र ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 128 रन बनाए। मनोज तिवारी 8 और सौरव तिवारी 12 रन बनाकर खेल रहे थे। पूर्व क्षेत्र को 17 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।
पहली पारी में 111 रन से पिछड़ी पूर्व की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज डी. चक्रवर्ती चार रन बनाकर धवल कुलर्णी की गेंद पर पैवेलियन लौटे।
कप्तान शिवसुंदर दास (56) और आर परीदा (47) ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़कर स्थिति को संभाला लेकिन इन दोनों के चार रन के भीतर आउट होने से पूर्व क्षेत्र की टीम एक बार फिर संकट में घिर गई।
दास को पवार ने पगबाधा आउट किया जबकि परीदा को कुलकर्णी ने पैवेलियन भेजा। दास ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए।