चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का वेस्टइंडीज के खिलाफ से शुरु होने वाले पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि पिछले दो दिनों के मुकाबले हेडन को अच्छी नींद आई है। यदि इसी तरह सुधार होता है तो कुछ परीक्षण की जरुरत पडे़गी। उन्होंने कहा कि टेस्ट के लिए उनकी सीमित तैयारी है। हालाँकि एकदिवसीय मैचों के लिए वह पूरी तरह फिट हैं।
अब तक 94 टेस्ट मैच खेल चुके हेडन ने चोट की वजह से जमैका एकादश के खिलाफ पिछले हफ्ते टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया था। टीम के उपकप्तान माइकल क्लार्क अपनी मंगेतर के पिता के निधन की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे।
पोंटिंग ने कहा कि यदि हेडन ठीक नहीं हो पाते तो दाएँ हाथ के साइमन कैटिच फिल जैक्स के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ब्रैड हौज पाँचवे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट, पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक ट्वंटी-20 मैच खेलना है।