Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहले वन-डे के प्रति मायूसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पहले वन-डे के प्रति मायूसी
ढाका (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (02:25 IST)
अगर टिकटों की बिक्री को भारतीय टीम की आमद के बाद बांग्लादेशियों के जोश और जज्बे की बानगी मानें तो मायूसी ही हाथ लगेगी, क्योंकि भारत-बांग्लादेश एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सिरीज के पहले मैच के अभी महज 30 फीसदी टिकट बिके हैं।

पहला वन-डे 10 मई को मीरपुर में होना है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टिकट समिति के सदस्य सचिव अली हुसैन के मुताबिक टिकट बिक्री जोर ही नहीं पकड़ रही है।

उन्होंने कहा कि बिक्री के पहले दिन महज 30 फीसदी टिकट बिके जो हमारी उम्मीदों से बहुत कम हैं। मजे की बात है कि दूसरे वन-डे के टिकट खरीदने के लिए ज्यादा मारामारी है। दरसअल दूसरा वन-डे शनिवार को है और बांग्लादेश में शुक्रवार तथा शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होता है।

वैसे टिकट समिति को उम्मीद है कि आखिरी दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार टिकटों की बिक्री जोर पकड़ेगी और सभी टिकट बिक जाएँगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi