पहले वनडे की जीत से धोनी रोमांचित
बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया
भारतीय कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले वनडे में मिली 126 रन की जीत का श्रेय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दिया।
अपनी नाबाद 87 रन की पारी से 'मैन ऑफ द मैच' भी बने धोनी ने कहा हम ओस को लेकर संशकित थे। पिछली कुछ रातों में यहां ओस रही थी इसलिए हम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर के साथ उतरे।
भारतीय कप्तान ने कहा कि नए वनडे नियमों के साथ बल्लेबाजी आसान नहीं थी लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी की हालांकि गलत समय पर कुछ विकेट भी गंवाए। इस तरह की विकेट पर यदि आप दोपहर में बल्लेबाजी कर रहे हों तो यह धीमी हो सकती है इसलिए आपको संभलकर खेलना होता है।
धोनी ने कहा हम 250 से 260 के स्कोर के बारे में सोच रहे थे लेकिन 300 का स्कोर बोनस कहा जा सकता है। वैसे शुक्रवार की रात ओस नहीं थी। यदि ओस होती तो बल्लेबाजी आसान हो जाती।
धोनी ने लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है। उमेश यादव को भी तेज गति के साथ गेंदें डालते देखना सुखद था।
भारत ने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ा : इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने पहले वनडे में मिली करारी पराजय के बाद कहा कि भारत ने उन्हें खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया।
कुक ने मैच के बाद कहा टीम इंडिया ने हमें खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ा। हमें यहां से कुछ सबक लेना होगा लेकिन पांच मैचों की यही खूबसूरती है।
कप्तान ने कहा हम जानते हैं कि यहां की पिचों पर स्पिन खेलना एक चुनौती है। हमें यह दक्षता सीखनी होगी। हमें अगले एक दो दिनों में कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि हम दूसरे वनडे में वापसी कर सकें। (वार्ता)