गत चैंपियन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर अंडर 19 विश्वकप के सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया, जबकि एक अन्य मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 80 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
अब पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत से, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मेंको पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजी के सामने पस्त हो गए और 47.1 ओवर में महज 129 रन पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। केवल जेम्स पाटिनसन ने नाबाद 34 रन की पारी खेली।
हालाँकि कम स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय वह 32 रन पर तीन विकेट गँवाकर संकट में फँस गया था। लेकिन अहमद शहजाद (40) और मैन ऑफ द मैच अली असद (63 नाबाद) ने अपनी टीम की स्थिति को संभाल लिया और 37.5 ओवर में चार विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।
दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पाया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए।
किवी टीम की तरफ से जार्ज वार्कर (48) फ्रेसर कोलसन (39) और कप्तान केन विलीमसन (34) ने उपयोगी पारी खेलते हुए टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। श्रीलंका की तरफ से उमेश करणारत्ना और रोशन सिल्वा ने तीन तीन विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम सूथी ने श्रीलंकाई शीर्ष क्रम को तहस नहस करते हुए उसके स्कोर को 44 रन पर चार विकेट कर दिया। इसके बाद श्रीलंकाई टीम कभी वापसी नहीं कर सकी और श्रीलंकाई टीम 80 रन से मैच हार गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सूथी, निक बियर्ड ने तीन-तीन, जबकि अनुराग वर्मा को दो विकेट मिले।