संन्यास लेकर इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ चुके ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि वे अब भी पाकिस्तान की तरफ से खेलने को इच्छुक हैं, लेकिन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ और मौजूदा चयन समिति के रहते ऐसा होना नामुमकिन है।
रज्जाक ने कहा कि मैं इन लोगों के सत्ता में रहते अपने फैसला नहीं बदलूँगा, लेकिन हाँ अगर वे बदल जाते हैं, तो मैं वापसी कर सकता हूँ। मुझे इन लोगों से न्याय की उम्मीद नहीं है।
इंग्लैंड के वारेस्टरशर की तरफ से खेल रहे रज्जाक ने कहा कि अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर वे अब भी ट्वेंटी-20 और एक दिवसीय टीम में स्थान बनाने के हकदार हैं।
उन्होंने कहा वे सिर्फ मेरे पिछले 15 मैचों की बात करना चाहते हैं, लेकिन मेरे पिछले प्रदर्शन के बारे में कोई चर्चा नहीं करना चाहते। मुझे लगता है कि अब भी मुझे एक दिवसीय टीम का स्थाई सदस्य होना चाहिए।