Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम

हमें फॉलो करें पाक के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम
कोलंबो (वार्ता) , बुधवार, 1 जुलाई 2009 (16:21 IST)
श्रीलंका दौरे पर पहुँची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर हमले की आशंका को देखते हुए वहाँ की सरकार ने मेहमान टीम को अप्रत्याशित सुरक्षा प्रदान की है। सुरक्षा बलो के सैकड़ों जवान 24 घंटे मेहमान टीम की सुरक्षा में मुस्तैदी के साथ तैनात हैं।

पाकिस्तान टीम श्रीलंका में तीन टेस्ट, पाँच वनडे और एक ट्‍वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए यहाँ पहुँची है। मेजबान टीम सोमवार से यहाँ एक अभ्यास मैच खेल रही है और श्रीलंका की सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं।

गौरतलब है कि मार्च में श्रीलंकाई टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें मेहमान टीम के कई खिलाड़ी घायल हो गए थे। ऐसे में श्रीलंकाई सरकार ने पाकिस्तान टीम पर वैसी किसी घटना को रोकने के लिए मेहमान टीम की सुरक्षा अभेद्य कर दी है।

मेहमान टीम हेवलोक पार्क में अभ्यास मैच खेल रही है। वहाँ के सुरक्षा अधिकारी लेहिसा डि सिल्वा चंद्रसेना ने कहा कि पाकिस्तान में हुए घटना के बाद श्रीलंका में यह पहली सिरीज खेली जा रही है।

यह पूछे जाने पर कि सरकार इतना ज्यादा भयभीत है क्योंकि जबकि लिट्टे के खिलाफ संघर्ष में भी यहाँ किसी विदेशी टीम पर हमला नहीं हुआ था? उन्होंने कहा कि हमें हमले से संबंध में कुछ रिपोर्ट मिली हैं, लेकिन हम आपके सामने उसके बारे में खुलासा नहीं कर सकते हैं। इसके बाद हमने खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं।

उधर श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने सिरीज के दौरान होने वाली इतनी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था और परिस्थितियों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मैचों के आयोजन का जिम्मा आयोजकों पर छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दर्शकों को मैदान में लाने का सबसे अच्छा तरीका है कि एक शानदार सिरीज खेली जाए। आयोजकों और प्रायोजकों को इस बारे में मिल बैठकर बात करनी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi