पाकिस्तान टीम के मैनेजर तलत अली ने कहा है कि आईसीएल अब उनके खिलाड़ियों के लिए कोई मुद्दा नहीं रह गई है।
तलत ने समाचारपत्र 'द न्यूज' में प्रकाशित अपने बयान में कहा कि आईसीएल कुछ दिन पहले तक हमारे खिलाड़ियों के बीच मुद्दा थी, लेकिन अब इसके बारे में कोई बातचीत नहीं करता। हमारे खिलाड़ियों के लिए अब यह अतीत बन गई है।
उन्होंने कहा कि अब हमने आईसीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को हटाकर सोचना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों का ध्यान इस समय दक्षिण अफ्रीका में अगले माह होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप पर लगा है। हमें इस टूर्नामेंट में पूरी तैयारी के साथ उतरने का भरोसा है।
तलत ने कहा कि यहाँ तैयारी शिविर में नए कोच ज्योफ लॉसन के साथ काम करके पाकिस्तान के खिलाड़ी काफी खुश हैं। खिलाड़ियों से लॉसन घंटों अभ्यास कराते हैं मगर किसी को भी कोई शिकायत नहीं है।
पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक और इमरान फरहत ने भारतीय व्यवसायी सुभाष चन्द्रा की आईसीएल में शामिल होने का फैसला किया है।