पाक के साथ क्रिकेट संबंध पर भड़के रामदेव
बेंगलुरु , बुधवार, 18 जुलाई 2012 (18:30 IST)
योग गुरु बाबा रामदेव ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों को बहाल करने के सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले को राजनीतिक और सामाजिक अपराध करार दिया है। बाबा रामदेव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछने पर कहा कि पाकिस्तान और चीन भारत के सबसे बडे़ दुश्मन हैं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमलों की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच मतभेद हैं। ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करना उचित नहीं है। रामदेव ने कहा कि भारत को पहले ताकतवर बनना चाहिए ताकि पाकिस्तान जैसे देश मदद के लिए उसके आगे हाथ फैलाए। भारत और पाकिस्तान के बीच पांच वर्षों के बाद द्विपक्षीय सिरीज के आयोजन की संभावनाएं बन रही हैं। दोनों देशों के बीच दिसंबर में मिनी सिरीज हो सकती हैं। (वार्ता)