Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक क्रिकेटर ने अनशन की धमकी दी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोहम्मद इलियास पाकिस्तानी
लाहौर (वार्ता) , शुक्रवार, 22 जून 2007 (16:43 IST)
पूर्व पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद इलियास ने उन पर गद्दाफी स्टेडियम में प्रवेश पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ीसीबी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में सोमवार से आमरण अनशन पर जाने की धमकी दी है।

इलियास को पीसीबी ने चयनकर्ताओं को धमकाने का दोषी ठहराते हुये गत अप्रैल में गद्दाफी स्टेडियम में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी थी। इलियास ने श्रीलंका के खिलाफ अबुधाबी में खेली गयी वनडे श्रृंखला के लिए घोषित टीम में अपने दामाद इमरान फरहत का नाम न होने पर कथित तौर पर चयनकर्ताओं को धमकाया था।

वर्ष ।960 के दशक में पाकिस्तान के लिए दस टेस्ट खेल चुके इलियास सलामी बल्लेबाज फरहत के ससुर हैं। चयनकर्ताओं से संपर्क साधने के आरोप में पीसीबी ने फरहत पर भी जुर्माना लगाते हुये कड़ी फटकार लगायी थी।

इलियास ने कहा कि किसी तीसरे व्यक्ति से इस बारे में पता चलने तक उन्हें प्रतिबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह अबू धाबी के लिए टीम चुनी गई थी, उससे मैं काफी हताश था। मैंने सिर्फ अपना गुस्सा निकाला लेकिन मैंने अपने जीवन में कभी किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi