पाक क्रिकेटरों पर मीडिया से बातचीत पर रोक
कराची , गुरुवार, 28 जनवरी 2010 (23:28 IST)
पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर कुछ भी नहीं बोलने के लिए कहा है क्योंकि खिलाड़ियों के विरोधाभासी बयानों से उनके ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने पर मौजूदा भ्रम की स्थिति बढ़ रही है।सूत्रों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टीम प्रबंधन को खिलाड़ियों को सलाह दी गई है कि वे आईपीएल मुद्दे पर टिप्पणी करने से बचे जबकि इनमें से कुछ खिलाड़ियों की प्रबंधन कंपनी ने भी इन्हें ज्यादा कुछ कहने से मना किया है। बुधवार को दो शीर्ष अखबारों में ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के दो विरोधाभासी बयान छपे। ‘डान’ में अफरीदी के हवाले से कहा गया कि अगर आईपीएल की टीम उन्हें आंमत्रित करती है तो मुंबई में हुई नीलामी में देश के क्रिकेटरों के अपमान को भुलाकर वह इसमें खेलने को तैयार हैं।हालांकि ‘जंग’ में उनके हवाले से कहा गया कि नीलामी में हुए अपमान के बाद वह किसी भी कीमत पर आईपीएल में नहीं खेलेंगे, न ही वह चैम्पियंस लीग में दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलना चाहेंगे। अब्दुल रज्जाक के भाग लेने पर भी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई क्योंकि कुछ रिपोर्टो के अनुसार उन्हें डेक्कन चार्जर्स का अनुबंध पेशकश की गई, लेकिन मौजूदा चैम्पियन टीम ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उनके पास विदेशी खिलाड़ियों का कोई स्लाट नहीं बचा है। (भाषा)