पाक खिलाड़ियों को भी आईपीएल की स्वीकृति मिले : अजमल
कराची , रविवार, 25 मई 2014 (17:27 IST)
कराची। पाकिस्तान के शीर्ष स्पिनर सईद अजमल ने कहा है कि वे निश्चित तौर पर भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका पाना चाहेंगे और बीसीसीआई को इस मामले पर गौर करना चाहिए।आईपीएल में लगातार पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर अजमल ने कहा कि इस स्थिति पर आयोजकों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अपने रुख की समीक्षा करनी चाहिए।अजमल ने ‘पाकपैशन’ वेबसाइट से कहा कि उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका देने पर गौर करना चाहिए। जब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कोच और अंपायर के रूप में वहां मौजूद हैं तो फिर मौजूदा खिलाड़ियों को मौका क्यों नहीं मिल रहा?अगर आईपीएल खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 टूर्नामेंट कहता है तो उसे किसी भी देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की स्वीकृति देनी चाहिए।इस स्पिनर ने कहा कि मुझे लगता है कि अधिकारियों को इसका हल खोजना चाहिए और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में रूप में बदलाव आएगा, क्योंकि मैं निश्चित तौर पर आईपीएल में खेलने का मौका हासिल करना चाहूंगा।इससे पहले पाकिस्तान के आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने लाहौर में कहा था कि यह निराशाजनक है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की स्वीकृति नहीं दी जा रही।अफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लीग से बाहर रखने से भारतीय क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचा है। (भाषा)