Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान कर सकता है कानूनी कार्रवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान कानूनी कार्रवाई
लाहौर (वार्ता) , मंगलवार, 16 सितम्बर 2008 (15:21 IST)
भारत की राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह हुए बम विस्फोटों के बावजूद यदि ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम वहाँ के दौरे पर भेजता है तो पाकिस्तान उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नजदीकी सूत्रों ने समाचार पत्र 'द न्यूज' को बताया है कि पीसीबी के अधिकारी इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं कि इस वर्ष पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा कारणों से हिस्सा लेने से इनकार करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के बावजूद अपना टेस्ट दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही करेगी।

ऐसा होने पर पीसीबी अपने समक्ष उपलब्ध विकल्पों पर गंभीरता से विचार करेगा और बोर्ड के कानूनी विशेषज्ञों द्वारा सलाह दिए पर वह क्षतिपूर्ति हेतु खेलों के लिए मध्यस्थ अदालत (सीएएस) में इस मामले को ले जा सकता है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि बोर्ड के पास ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का पूरा अधिकार जिन्होंने एक देश का दौरा करने अथवा नहीं करने के संबंध में 'दोहरा मापदंड' अपनाया है।

उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को भारत रवाना होगी। भारत की राजधानी दिल्ली में गत 13 सितम्बर को हुए बम विस्फोटों 20 से अधिक लोग मारे गए थे। इसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस दौरे पर संकट पर संशय के बादल छा गए हैं।

हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए इस बात की बहुत कम संभावना है कि कंगारू टीम इस दौरे को स्थगित कर भारत को नाराज करेगी।

सूत्र ने कहा भारत जैसे देश में क्रिकेट दौरे से मिलने वाली बड़ी राशि के कारण ऐसे दौरे को स्थगित करना आसान नहीं है। पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों को इस बात का पूरा भरोसा है कि भारत में हुए बम विस्फोट की घटना के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम वहाँ का दौरा अवश्य करेगी।

सूत्र ने कहा कि इस वर्ष की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के दौरान जयपुर बम विस्फोट के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा के खतरे के बावजूद देश छोड़कर नहीं जाने का फैसला किया, जबकि वही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसी वर्ष मार्च-अप्रैल में पूरी श्रृंखला जिसमें तीन टेस्ट, पाँच एकदिवसीय और एक ट्‍वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 12 से 28 सितम्बर तक पाकिस्तान में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच को स्थगित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर दबाव बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गृह श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी स्थगित होने से पाकिस्तान को लाखों डालर का नुकसान हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi