ओपनर सलमान बट्ट के रिकॉर्डतोड़ 136 रनों की मदद से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आखिरी एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 150 रन से धुनते हुए पाँच मैचों की सिरीज 5-0 से जीत ली।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 329 रन बना लिएस इसके बाद विशाल लक्ष्य के नीचे दबी बांग्लादेश की टीम 40.5 ओवरों में 179 रन बनाकर आउट हो गई।
मेजबान टीम की ओर से बट्ट ने शृंखला में अपना दूसरा शतक लगाया और सिरीज में कुल 451 रन बना लिए। यह किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी का एक द्विपक्षीय श्रृंखला में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है।
'मैन आफ द मैच' बट्ट ने मोहम्मद यूसुफ के जिम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में बनाए 405 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने 57 रन के निजी स्कोर पर छूटे कैच का पूरा फायदा उठाते हुए अपना छठा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक 100 गेंदों पर पूरा किया।
कामरान अकमल सिर्फ 10 रन बनाने के बाद मशरफे मुर्तजा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बट्ट और यूनुस खान ने दूसरे विकेट के लिए 178 गेंदों पर 179 रन धुन दिए।