पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी
एजबेस्टन , मंगलवार, 6 जुलाई 2010 (12:24 IST)
शाहिद अफरीदी की अगुवाई में लंबे समय बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को यहाँ ट्वेंटी-20 क्रिकेट में 23 रनों से मात देते हुए सभी फॉर्मेट के पिछले 13 मैचों में पहली बार ऑस्ट्रलिया को शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली।पाकिस्तान की इस जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ-साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल (31 गेंदों में 64 रन) को दिया जाना चाहिए, जिन्होंने अपनी धुआँधार पारी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगाड़ दी। उमर अकमल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन उसकी पूरी टीम 144 रनों पर पैवेलियन लौट गई और इस तरह पाकिस्तान ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर (41) और डेविड हसी (31) ने उल्लेखनीय पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और ड्रिक नानेस ने शाहजेब हसन (0) को उस वक्त पैवेलियन लौटा दिया जब टीम का स्कोर केवल 2 रन था।पहले दस ओवरों में पाकिस्तान ने केवल 61 रन बनाए और शाहजेब, कामरान अकमल (23), सलमान बट (10) और शाहिद अफरीदी (0) के बेशकीमती विकेट खो दिए। लेकिन उमर अकमल के मैदान में आते ही नजारा बदल गया। उन्होंने सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और केवल 31 गेंदों में 3 छक्कों और सात चौकों के साथ 64 रन ठोंक दिए। शोएब मलिक (23) के साथ अकमल ने महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 18.4 ओवरों में केवल 144 रनों पर ढेर हो गई। आमिर और अजमल ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि उमर गुल ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। अब्दुल रज्जाक और शाहिद अफरीदी को एक-एक विकेट मिला। (वेबदुनिया न्यूज)