पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत
ब्रिसबेन , शुक्रवार, 22 जनवरी 2010 (18:48 IST)
ऑस्ट्रेलिया ने पाँच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान पर पाँच विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 274 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 48.3 ओवरों में पाँच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कैमरुन व्हाइट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। सलमान बट (72), कामरान अकमल (34), यूनुस खान (46) और शाहिद अफरीदी (48) के उल्लेखनीय योगदान से पाकिस्तान ने 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 274 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया एक समय 84 रनों तक 3 विकेट खो चुका था, लेकिन यहाँ से कैमरुन व्हाइट (88 गेंदों पर 105 रन) और माइकल क्लार्क (76 गेंदों पर 58 रन) ने चौथे विकेट के लिए 102 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में मजबूत कर दिया। व्हाइट ने शानदार शतक लगाया और पाकिस्तान गेंदबाजी आक्रमण की हवा निकाल दी। दूसरे छोर पर क्लार्क ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया। माइकल हसी (नाबाद 35) और ब्रेड हैडिन (नाबाद 7) ने अंतिम ओवरों में जीत की औपचारिकताएँ पूरी की। (वेबदुनिया न्यूज)