Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान पलट सकता है तख्ता-शोएब

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब अख्तर भारत पाकिस्तान क्रिकेट
जयपुर (भाषा) , बुधवार, 21 नवंबर 2007 (22:29 IST)
एक दिवसीय श्रृंखला में 3-2 से पराजित हो जाने के बावजूद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि उनकी टीम कल से दिल्ली में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में तख्ता पलट कर सकती है।

पाकिस्तान के तेज तर्रार गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा मेजबान भारतीय टीम ने वनडे में बेहतर प्रदर्शन करके श्रृंखला जीती लेकिन टेस्ट श्रृंखला में हम घरेलू टीम को हराने के लिए-जी तोड़ प्रयास करेंगे।

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने कहा कि हमारे गेंदबाज और बल्लेबाज भारतीय खिलाड़ियों की तरह वनडे श्रृंखला में चल नहीं पाए। भारतीय टीम ने हमसे अच्छा प्रदर्शन किया।

अख्तर ने कहा यूनिस खान मोहम्मद युसुफ और मिस्बाह उल हक टेस्ट श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कप्तान शोएब मलिक भी वनडे में नहीं चल पाए।

उन्होंने कहा तेज गेंदबाज मोहम्मद समी और स्पिनर दानिश कनेरिया के शामिल होने से पाकिस्तान की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत होगी। शोएब ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौजूद है, लेकिन इस टीम को हराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि टेस्ट श्रृंखला जीतने में हम किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। इसके बावजूद की भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की तिकडी शामिल है। उनके पास अनिल कुंबले जैसा विश्व स्तर का गेंदबाज भी है।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी पूरी क्षमता के अनुसार खेल का प्रदर्शन करना होगा।

टेस्ट श्रृंखला में कौन भारतीय बल्लेबाज उनके निशाने पर होगा? शोएब ने कहा कि प्रत्येक भारतीय बल्लेबाज ही मेरे लिए लक्ष्य है। दक्षिण अफ्रीका में अपने साथी मोहम्मद आसिफ को अपने बल्ले से पीटने के कारण स्वदेश वापस भेज देने जैसे विवादों के कारण खबरों में बने रहने के बारे में पूछने पर शोएब ने इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।

उन्होंने कहा कि मैं दिल का बहुत अच्छा इंसान हूं। मैं सब पर विश्वास कर लेता हूँ और कई बार मैं मडियाकर्मियों का निशाना बन जाता हूँ। भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ का मैदान पर आक्रामक व्यवहार अक्सर चर्चा का विषय बना है। इस बारे में शोएब का मानना है कि इस तरह के आक्रामक व्यवहार से विकेट मिलने में मदद मिलती है।

शोएब का मानना है कि तेज गेंदबाज के लिए जरूरी होता है कि वह बल्लेबाज पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाए क्योंकि कुछ बल्लेबाज इस तरह के दबाव में आ जाते हैं और कुछ अपना स्वभाविक खेल खेलते हैं।

उन्होंने कहा कि आक्रामकता किसी भी गेंदबाज के लिए जरूरी है इससे गेंदबाज को सहायता मिलती है। शोएब ने कहा आज के युग में जब चारों तरफ मीडिया है तो ऐसे मैच के बारे में अपने विचार लिखने में कोई बुराई नहीं है।
किसी के विचार प्रकट करने से मैदान पर आपका खेल किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होता। सबको अपनी क्षमता के हिसाब से खेलना होता है। इस तेज गेंदबाज ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने पुणे जेल में बंद सिने स्टार संजय दत्त से मिलने की इच्छा व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि मैने कभी भी संजय दत्त से मिलने की इच्छा जाहिर नहीं की थी बल्कि जब मैं भारत पहुँचा तो यह समाचार जानकर हैरान हुआ। शोएब ने कहा कि मैं उनका एक अभिनेता के नाते बहुत सम्मान करता हूँ। मैंने उनकी अनेक फिल्में देखी है, लेकिन कभी भी उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त नहीं की थी। यह सब मीडिया की काल्पनिक उड़ान है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi