पाकिस्तान सिरीज फिर अधर में
ढाका , बुधवार, 14 मार्च 2012 (01:07 IST)
पाकिस्तान की धरती पर लगभग तीन वर्षों के बाद बांग्लादेश दौरे के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सिरीज का सूखा खत्म होता फ्लिहाल दिखाई नहीं दे रहा है।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने अगले महीने बांग्लादेश के दौरे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुमति को अनिवार्य बताकर एक बार फिर इस दौरे पर सवालिया निशान लगा दिया है।कमाल ने कहा है कि जब तक आईसीसी पाकिस्तान में अपने अधिकारियों को भेजने पर सहमति नहीं जताती है, बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी। उन्होंने कहा हम पाकिस्तान का दौरा तब तक नहीं करेंगे जब तक इस दौरे के लिए आईसीसी तय प्रक्रिया नहीं अपनाता है जैसे कि मैच रेफरी, अंपायर आदि का चयन।बीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि इस सिरीज के लिए आईसीसी की पूरी जिम्मेदारी बनती है और अगर वह इस दौरे के लिए अपनी जिम्मेदारी नहीं लेते हैं तो पाकिस्तान का दौरा करने का सवाल ही नहीं उठता है।गौरतलब है कि आईसीसी ने अपने नियमों में बदलाव करके दो देशों के बीच विशेष परिस्थितियों में द्विपक्षीय सिरीज कराने के लिए अनुमति दे दी है। ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय सिरीज का रास्ता साफ हो गया है लेकिन इसमें आईसीसी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। हालांकि पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले ही सवाल उठते रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संघ ने भी इसे लेकर नाराजगी व्यक्त की है। (वार्ता)