एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में श्रीलंका से हार गई पाकिस्तानी टीम एक बार फिर मैच फिक्सिंग के विवाद में फँसती नजर आ रही है।
इस मैच के दौरान टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि मोहम्मद आमेर क्रीज पर उतरने से चंद मिनट पहले ड्रेसिंग रूम में फोन पर बात कर रहे थे। पाकिस्तान मंगलवार रात को यह मैच 16 रन से हार गया था। आमेर ने 14 गेंदों का सामना कर मात्र पाँच रन बनाए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने ड्रेसिंग रम सहित खेलने के क्षेत्रों में सेलफोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है।
इस वर्ष के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के दौरान कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की जाँच के दौरान ये आरोप साबित नहीं हो पाए थे। (वार्ता)