Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पिच की असमान उछाल ने मारा-धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
दाम्बुला , बुधवार, 11 अगस्त 2010 (00:10 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच न्यूजीलैंड के हाथों 200 रन की शर्मनाक हार के लिए पिच से मिल रही असमान उछाल को कोसा, जिसमें उनकी टीम 88 रन पर ढेर हो गई।

धोनी ने मैच के बाद कहा कि पिच से असमान उछाल मिल रही थी और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। उन्हें अच्छी उछाल मिल रही थी, जिससे उन्होंने हमें संकट में डाल दिया। धोनी ने माना कि उनके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाज जिस तरह से आउट हुए उससे मैं काफी निराश हूँ। धोनी ने कहा कि अभी यह टूर्नामेंट की शुरुआत है और हम अगले मैच के लिए बेहतर तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे।

न्यूजीलैंड के कप्तान टेलर ने जीत का श्रेय अपने तेज गेंदबाजों को दिया और माना कि उपमहाद्वीप की पिच पर विशेषज्ञ स्पिनर जीतन पटेल को बाहर रखने का फैसला काफी मुश्किल भरा था।

अपनी शानदार पारी के अलावा चार कैच लेने के कारण मैन ऑफ द मैच बने टेलर ने कहा कि जीतन पटेल को बाहर रखने का फैसला काफी कड़ा था लेकिन तेज गेंदबाजों ने उनकी कमी नहीं खलने दी। हमने आज जिस तरह से वापसी की उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूँ।

उन्होंने कहा कि आशीष नेहरा और प्रवीण ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। गेंद स्विंग ले रही थी और ऐसे में हमने संभलकर खेलने और जहाँ तक संभव हो साझेदारी बनाए रखने की ठानी। हम यह मानकर खेल रहे थे कि यदि 250-260 रन बन जाते हैं तो वह इस पिच पर अच्छा स्कोर होगा, लेकिन हम 288 रन तक पहुँच गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi