श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवद्धने ने कहा है कि उनकी टीम जमैका की उछाल लेने वाली पिच से चिंतित नहीं है जहाँ उन्हें विश्व कप क्रिकेट का सेमीफाइनल खेलना है।
श्रीलंका का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला हो सकता है जिसके पास शेन बांड के रूप में एक तूफानी गेंदबाज मौजूद है।
जयवद्धने ने श्रीलंका की सुपर आठ में आयरलैंड पर आठ विकेट की एकतरफा जीत के बाद कहा कि हमारी टीम की सबसे बड़ी खासियत अलग-अलग परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना है। त्रिनिदाद में काफी उछाल और मूवमेंट है, जबकि गयाना और यहाँ की पिच धीमी गति के गेंदबाजों को मदद करती है। एंटीगा की पिच भी अलग तरह की है।
उन्होंने कहा कि हमारी टीम बहुत संतुलित है इसलिए हम जमैका की परिस्थितियों को लेकर चिंतित नहीं है। जयवद्धने को विश्वास है कि सेमीफाइनल में उनके सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालाँकि अभी लासित मलिंगा 90 प्रतिशत ही फिट हैं जबकि दिलहारा फर्नांडो के टखने में दर्द है।
उन्होंने कहा कि फर्नांडो इसके लिए इंजेक्शन ले रहें है, जबकि मलिंगा फिट होने के करीब है। मैं फिटनेस को लेकर चिंतित नहीं हूँ और मुझे विश्वास है कि सेमीफाइनल में हमारे सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।