Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीसीबी ने कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीसीबी
कराची , बुधवार, 11 जून 2014 (13:35 IST)
FILE
कराची। समय-समय पर अपनी खराब माली हालत की दुहाई देने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने करीब 650 कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने का ऐलान किया है।

बोर्ड ने कहा कि पूर्व टेस्ट कप्तान जहीर अब्बास, संचालन बोर्ड के सदस्य शकील शेख और मानव संसाधन विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर साजिद हमीद की समिति ने कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की सिफारिश की थी जिसे पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने मान लिया। बढ़ी हुई तनख्वाह 1 जुलाई से लागू होगी।

पीसीबी के निचले दर्जे के कर्मचारियों की तनख्वाह 50,000 रुपए प्रतिमाह से कम है। इसमें 3 साल से कोई इजाफा नहीं हुआ है। बोर्ड के अनुसार उसके 85 प्रतिशत स्टाफ का वेतन 50,000 रुपए प्रतिमाह से कम है।

दिलचस्प बात यह है कि बोर्ड ने हाल ही में खराब माली हालत का हवाला देकर करीब 150 कर्मचारियों को निकाल दिया था। छंटनी का कारण लागत में कटौती बताया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi