पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगातार घाटे का बजट पेश करने के बाद इस वित्तीय वर्ष में लाभ के बजट की घोषणा की।
पीसीबी की आम परिषद की बैठक में बजट को मंजूरी दे दी गई। इसमें प्रस्तावित राजस्व दो अरब 60 करोड़ रुपए और खर्चा दो अरब 30 करोड़ रुपया बताया गया है।
पीसीबी प्रमुख एजाज बट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी प्रतियोगिताएँ आयोजित करने के लिए हमारे हिस्से की राशि आखिर में जारी कर दी, जिससे हमारे बजट में सुधार हुआ है। इसका दूसरा कारण खर्चों में कटौती और बोर्ड में कर्मचारियों की संख्या घटाना है। (भाषा)