पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए धन जुटाने के मकसद से एक प्रदर्शन मैच के आयोजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अन्य देशों के क्रिकेट बोर्डों से मदद माँगी है।
पीसीबी के अनुसार वह टीम के मौजूदा इंग्लैंड दौरे में ही पाकिस्तान एकादश बनाम विश्व एकादश मैच के आयोजन के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बात कर रहा है और इस काम में अन्य बोर्डों से मदद की जरूरत है।
पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बाढ़ से विस्थापित लाखों लोगों की मदद के लिए यह आदर्श स्थिति है। हम उनके पुनर्वास में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इस मैच में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिए बीसीसीआई समेत तमाम बोर्डों से बात की जा रही है क्योंकि ब्रिटेन में एशियाई मूल के लोगों की घनी आबादी होने के कारण भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों की मौजूदगी क्रिकेट प्रेमियों को लुभाएगी।
पाकिस्तान के कई हिस्सों में आयी भीषण बाढ़ में लगभग 2000 लोग मारे जा चुके हैं और लाखों बेघर हो चुके हैं। कई प्रांतों में बाढ़ का खतरा अब भी बरकरार है। पाकिस्तान सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील भी की है। (वार्ता)