पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को डेव व्हॉटमोर का साक्षात्कार लिया। व्हॉटमोर ने साक्षात्कार के बाद कहा कि वे विश्व क्रिकेट के इस चुनौतीपूर्ण काम के लिए तैयार हैं।
व्हॉटमोर ने यहाँ गद्दाफी स्टेडियम में पीसीबी द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात की। यह बैठक करीब दो घंटे चली।
साक्षात्कार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मूल के व्हॉटमोर ने कहा- साक्षात्कार अच्छा रहा। पाकिस्तानी टीम को प्रशिक्षण देना एक चुनौतीपूर्ण काम है और यदि मुझे मौका मिला तो मैं अच्छे परिणाम हासिल कर सकूँगा।
व्हॉटमोर ने विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को प्रशिक्षित करने की इच्छा जाहिर की थी हालाँकि उन्हें बीसीसीआई ने दरकिनार कर दिया। पाकिस्तान ने भी उनकी सेवाएँ लेने में उत्सुकता दिखाई थी और वे ही उनके पहली प्राथमिकता थे।
व्हॉटमोर ने कहा कि मैं इस काम का इच्छुक हूँ इसलिए ही यहाँ आया हूँ। मैं एक पेशेवर कोच हूँ और यह एक अच्छी टीम और अच्छे बोर्ड के साथ काम करने का सुनहरा अवसर है। व्हॉटमोर यदि चुने जाते हैं तो यह लगातार तीसरी बार होगा कि वे किसी उपमहाद्वीपीय टीम को प्रशिक्षण देंगे।
वे पहले श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रशिक्षक रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम के साथ अलग-अलग प्राथमिकताएँ होती हैं और अलग चुनौतियाँ। यदि आप इसे एक-एक कर दूर करें तो स्थितियाँ बेहतर होती जाती हैं।
पीसीबी के निदेशक (ऑपरेशंस) और समिति के सदस्य जाकीर खान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि व्हॉटमोर के साथ बैठक हो चुकी है। हालाँकि उन्होंने इसके अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं दी। व्हॉटमोर यहाँ से इस्लामाबाद निकल गए जहाँ वे पीसीबी के अध्यक्ष नसीम अशरफ से मुलाकात करेंगे।