Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीसीबी पर बरसे जावेद मियाँदाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीसीबी बल्लेबाजी कोच मुख्य कोच जावेद मियाँदाद
लाहौर , बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (15:04 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच बनने के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर बरसते हुए कहा कि जब तक दूरगामी योजना तैयार नहीं की जाती, हालात नहीं सुधरेंगे।

पीसीबी में क्रिकेट मामलों के महानिदेशक मियाँदाद ने संवाददाताओं से कल यहाँ कहा, ‘मैं तीन बार राष्ट्रीय टीम के साथ बतौर मुख्य कोच कार्यकाल पूरा कर चुका हूँ और ये अच्छा नहीं रहा। मेरे (बल्लेबाजी कोच नहीं बनने के) निर्णय पर इसका भी असर पड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैंने मुख्य रूप से यह पद इसलिए स्वीकार नहीं किया क्योंकि मेरा मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट में व्यवस्थित दूरगामी योजना की जरूरत है और छोटे-छोटे प्रयासों के जरिए सुधार नहीं आ सकता।’

मियाँदाद ने कहा कई कोच रखना किसी मतलब का नहीं है। एक कोच होना चाहिए और उसे ही हर बात की जिम्मेदारी देनी चाहिए और उसे कड़े फैसले लेने का पूरा अधिकार भी दिया जाना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तिगत नजरिया है कि अगर किसी बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद भी कोचिंग की जरूरत है तो उसे टीम से बाहर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नहीं सीखने या सुधार नहीं करने के बावजूद खिलाड़ियों को कई मौके मिल रहे हैं और यह टीम के लिए ठीक नहीं है

मियाँदाद ने कहा, ‘इस तरह के मुद्दों के कारण ही मेरे बोर्ड के साथ पूर्व में मतभेद रह चुके हैं।’ सू़त्रों ने कहा कि मियाँदाद ने शुरुआत में बल्लेबाजी कोच बनने की इच्छा जताई थी लेकिन वह मुख्य कोच वकार यूनिस से ज्यादा अधिकार चाहते थे जिसके लिए बोर्ड सहमत नहीं था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi