पीसीबी में मियांदाद के भविष्य पर फैसला कल
लाहौर , बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (19:55 IST)
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के भविष्य पर कल प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान फैसला किया जाएगा।मियांदाद ने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है जिससे उनके भविष्य पर अब बोर्ड अध्यक्ष को फैसला करना है। मियांदाद ने कहा, ‘नए अध्यक्ष और नई प्रबंधन समिति अब क्रिकेट से जुड़े मामलों को देख रही है और उन्हें फैसला करना चाहिए कि पाकिस्तान क्रिकेट में मैं क्या भूमिका अदा करूं।’ वर्ष 2008 से पीसीबी के महानिदेशक के रूप में काम कर रहे पूर्व कप्तान मियांदाद नियमित तौर पर शिकायत करते आए हैं कि उन्हें पर्याप्त अधिकार नहीं दिए गए और बोर्ड ने उनके अनुभव का सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया।पाकिस्तान की ओर से 124 टेस्ट खेलने वाले मियांदाद को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी संभालने को दी जा सकती है या फिर उन्हें घरेलू क्रिकेट के संचालन की जिम्मेदारी की दी सकती है क्योंकि सेठी का मानना है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे अच्छी सेवा मैदान में कर सकते हैं, कार्यालय में बैठकर नहीं। (भाषा)