Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुणे वारियर्स में शामिल होंगे क्लॉर्क

हमें फॉलो करें पुणे वारियर्स में शामिल होंगे क्लॉर्क
पुणे , शुक्रवार, 16 मार्च 2012 (08:58 IST)
FILE
आईपीएल की टीम पुणे वॉरियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि लीग के पांचवे संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को टीम में शामिल करने के लिए जल्द ही करार कर लिया जाएगा।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने गांगुली के हवाले से कहा कि हम क्लार्क के साथ समझौते के आखिरी चरण में पहुंच चुके है। हालांकि वह मई तक उपलब्ध होंगे। क्लार्क ने अब तक आईपीएल के पिछले चार चरणों में हिस्सा नहीं लिया है।

साथ ही क्लार्क का नाम लीग के पांचवे संस्क्रण के लिए नीलामी प्रक्रिया में भी शामिल नहीं किया गया था। हालांकि बीसीसीआई ने पुणे वारियर्स को नीलामी प्रक्रिया से इतर विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए हरी झंडी दे दी है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के वेस्टइंडीज दौरे के कारण आईपीएल में कप्तान क्लार्क लीग के कुछ मैचों में ही खेल पाएंगे। आईपीएल का पांचवा संस्करण पांच अप्रैल से शुरू होगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का कैरेबियाई दौरा 27 अप्रैल को खत्म होगा।
ऐसे में उम्मीद है कि क्लार्क 27 अप्रैल के बाद से पुणे वारियर्स की ओर से सात मैचों में हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अक्टूबर 2010 में आईपीएल में शामिल होने की इच्छा जताई थी। क्लार्क ने कहा था कि लीग में हिस्सा लेने से उन्हें 2012 के ट्वंटी 20 विश्वकप टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi