पुष्कर को पेशकश नहीं की-शाहरूख
नई दिल्ली , गुरुवार, 15 अप्रैल 2010 (16:14 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान ने इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने दुबई में रहने वाली व्यवसायी सुनंदा पुष्कर को टीम में किसी तरह की भूमिका की पेशकश की थी।विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर की मित्र पुष्कर ने दावा किया है कि पिछले साल कोलकाता टीम ने उनसे सलाहकार के रूप में सेवाओं के लिए संपर्क किया था। शाहरूख ने कहा है कि उनकी टीम ने कभी कोई पेशकश नहीं की थी।अपने ट्विटर पेज पर शाहरुख ने लिखा कि चैनलों की जानकारी दुरुस्त करने के लिए, हमने कभी किसी को केकेआर में हिस्सेदारी की पेशकश नहीं की। इसमें यह महिला भी शामिल है, जिनका नाम कोच्चि टीम प्रकरण में सामने आया है। अगले साल आईपीएल में उतर रही कोच्चि टीम में पुष्कर की हिस्सेदारी है। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि वे थरूर की तरफ से शेयर होल्डर हैं। (भाषा)