अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले आईसीसी जाँच अधिकारी की पूछताछ से खफा यूनुस खान मुख्य चयनकर्ता सलाउद्दीन अहमद के कहने पर ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले एक दिवसीय मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने को तैयार हुए।
आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अधिकारी एलन पीकाक के शोएब अख्तर के मैच फिक्सिंग दावे के बारे में पूछताछ के बाद खान ने लाहौर में हुए वनडे में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था।
अख्तर ने दावा किया था कि उन्हें कमतर प्रदर्शन करने के लिए कई बार धन राशि की पेशकश हुई थी। इस बल्लेबाज से जुड़े सूत्रों ने बताया यूनुस इस बात से बहुत खफा थे कि मैनेजर तलत अली ने एक अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले जाँच अधिकारी को पूछताछ की अनुमति दे दी।
सूत्रों ने पुष्टि की इस पूछताछ के बाद वह पिकाक द्वारा पूछे गए कई सवालों से नाखुश थे जिसमें इस जाँच अधिकारी ने भारतीय दौरे पर खिलाड़ियों को निजी तोहफें के बारे में पूछा था।
यूनुस इस बात से काफी नाखुश थे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकते क्योंकि भ्रष्टाचार रोधी इकाई का अधिकारी अपना काम करेगा।
यूनुस ने टीम के साथ मैदान पर जाने से इनकार कर दिया था और मैनेजर को कहा कि वह इस मैच में नहीं खेलेंगे।
सूत्रों ने बताया मुख्य चयनकर्ता सलाउद्दीन अहमद को इसके बाद उन्हें समझाना पड़ा और उन्हें खेलने के लिए तैयार करना पड़ा।
उन्होंने कहा यूनुस बाद में खेलने पर सहमत हो गए। लेकिन उन्होंने कहा कि भविष्य में बोर्ड को जाँच अधिकारी की पूछताछ के बारे में उन्हें पहले ही सूचित कर देना चाहिए।