पूर्व टेस्ट अंपायर डेविड शेफर्ड का निधन
लंदन (भाषा) , बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (18:53 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व एलीट अंपायर और लगातार तीन विश्व कप फाइनल्स में अंपायरिंग करने वाले डेविड शेफर्ड का मंगलवार की रात निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।'
टाइम्स ऑनलाइन' के अनुसार शेफर्ड लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने बीती रात यहाँ अंतिम साँस ली। शेफर्ड को दुनिया के सम्मानित अंपायरों में गिना जाता था। उन्होंने 1983 से 2005 के बीच 92 टेस्ट मैचों और 172 एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग की। इनमें 1996, 1999 और 2003 के लगातार तीन विश्व कप के फाइनल भी शामिल हैं।शेफर्ड अपनी एक खास आदत के लिए भी जाने जाते थे। जब भी स्कोर 111 (नेलसन) रहता था, तब वह अपना एक पांव उठा देते थे। यह अंधविश्वास उनके साथ आखिरी तक जुड़ा रहा।इंग्लैंड के इस अंपायर ने 2005 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान ओवल में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की।शेफर्ड ने लंबे समय तक ग्लूस्टरशायर काउंटी की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला तथा 282 मैचों में 24.47 की औसत 10,672 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 1981 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अंपायरिंग शुरू की थी जबकि 1983 से वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और 1985 से टेस्ट मैचों के अंपायर बने।