भारत की सबसे पुरानी क्रिकेट इकाइयों में शुमार विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने क्षेत्र के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों के लिए पेंशन योजना शुरू करने की तैयारी कर ली है।
वीसीए अध्यक्ष सुधीर डाबिर ने पेंशन योजना की रूपरेखा को जल्द की अधिकार प्राप्त कार्यकारी समिति अंतिम रूप देगी और इसके लिए कट ऑफ तिथि 31 मार्च 2004 तय की गई है। वीसीए की आम सभा की हाल में हुई बैठक में पेंशन योजना शुरू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई थी।
डाबिर ने बताया कि 268 पूर्व रणजी खिलाड़ियों ने विभन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन योग्यता और कट आफ तारीख को देखते हुए 94 खिलाड़ी पेंशन के पात्र होंगे।
संघ के सूत्रों ने बताया कि वीसीए प्रत्येक पूर्व रणजी खिलाड़ी को पाँच हजार रुपए प्रति माह की पेंशन देने पर विचार कर रहा है, जिससे उस पर सालाना 50 लाख का वित्तीय भार पड़ेगा।
जिन खिलाड़ियों को बीसीसीआई से पेंशन मिल रही है, वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे क्योंकि उन्हें पहले से ही 10 हजार रुपए प्रति माह पेंशन के रूप में मिल रहे हैं। (भाषा)